नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रविवार को इंटर कॉलेजिएट डिबेट प्रतियोगिता में विजयी नकुल साह देव (बीए छठा सेमेस्टर) व नंदिनी जोशी (बीए एलएलबी पांचवां सेमेस्टर) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत ने कहा कि वाद-विवाद विद्यार्थियों के तार्किक सोच व व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ने डिबेट को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला माध्यम बताया।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार व टीम मैनेजर लाल सिंह को भी बधाई दी गई। मौके पर डॉ. गगनदीप होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. अमित मेलकानी व सीबी जोशी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ