अगली ख़बर
Newszop

डूंगरपुर में पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Send Push

डूंगरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की डूंगरपुर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी हेमन्त बुनकर, पटवार मंडल गामडा ब्राह्मणिया को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी की पैतृक जमीन गामडा ब्राह्मणिया गांव में स्थित है, जिसमें उसकी बहन का संयुक्त नाम दर्ज है. इस संयुक्त नाम को हटाकर केवल परिवादी और उसकी मां के नाम नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी.

शिकायत के बाद 27 अगस्त को सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. टीम ने आरोपी पटवारी हेमन्त बुनकर को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आवास की तलाशी भी की जा रही है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें