– इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेन्टर में हुआ टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन, अनेक उद्योगों का हुआ लोकार्पण और भूमि-पूजन
भोपाल, 27 अप्रैल . इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन किय गया. कॉन्क्लेव से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 75 हजार रोजगार सृजित होंगे. यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया प्रदेश में पाँच बड़े नगरों में इण्डस्ट्री पार्क प्रारंभ किये जा रहे हैं. कोरिया जैसे देश जिनसे भारत का पुराना सांस्कृतिक नाता है, वे भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिये इच्छुक हैं. आज की कॉन्क्लेव में कोरिया और जापान से भी प्रतिनिधि आये हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों का निर्माण किसी मंदिर के बनने की तरह है. उद्योग ऐसे मंदिर हैं जो भगवान की तरह दर्शन जीविका का प्रसाद और आशीर्वाद देते हैं. श्रम शक्ति से लाखों व्यक्तियों को रोजी-रोटी मिलती है. आज के तकनीकी दौर में छोटे देश भी प्रगति कर रहे हैं. युद्धों से विकास में पिछड़ने वाले देश भी उद्यमशीलता से विकसित हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आज बदलते दौर का भारत देख रहे हैं, जहां कई क्षेत्रों में तीव्र प्रगति हो रही है. इंदौर ने उद्योगों के विकास का कीर्तिमान बनाया है, इंदौर आईटी क्षेत्र की राजधानी है. इंदौर में अतुल पंचशील जैसे उद्योगपति विशिष्ट कार्य कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज के टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के भूमि-पूजन एवं शिलान्यास भी हुए हैं. इसमें से जीआईएस-भोपाल में आईटी सेक्टर में प्राप्त 99 प्रस्तावों में से 25 प्रतिशत का आज भूमि-पूजन हुआ है, जो इस बात का द्योतक है कि हम बस वादे नहीं करते, उन्हें धरातल पर उतारकर भी दिखाते हैं.
उन्होंने कहा कि भोपाल जिले के बैरसिया में मोबाईल, सेमीकंडक्टर डिवाइस पार्क बनाने वाले प्रतिष्ठान विश्व स्तरीय अधोसंरचना का लाभ प्राप्त करेंगे. लगभग 209 एकड़ क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के इस मेगा प्रोजेक्ट से बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराना संभव होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के बैरसिया में महत्वपूर्ण निवेश करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफलता मिली है. स्पेस टेक नीति के अंतर्गत यह कार्य होगा. इससे सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में नया दौर सामने आयेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में एग्रीटेक उत्कृष्टता केन्द्र बनेगा. ड्रोन तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आयेगा. परदेशीपुरा आईटी पार्क से नई संभावनाएँ विकसित होंगी. इंदौर आईटी क्षेत्र की नई राजधानी बन गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गयी 18 उद्योग हितैषी नीतियों का लोकार्पण किया था. ये नीतियाँ उद्योगों के विकास में उपयोगी सिद्ध हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में अद्भूत कार्य किया है. उनके विकसित भारत@2047 के संकल्प के अनुसार मध्य प्रदेश में निरंतर कार्य हो रहा है. जीआईएस-भोपाल से उद्योग स्थापना के सभी रिकार्ड टूटे हैं. उद्योगपति स्वयं यह कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में एक माह में उद्योग लगाने का कार्य संभव हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश तेज गति से कृषि विकास दर प्राप्त कर रहा है. आगामी 3 मई को कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार से बढ़कर एक लाख 52 हजार रुपये तक पहुंच गयी है. इंदौर में आज हुई कॉन्क्लेव में एमओयू करने वाले सभी औद्योगिक संस्थान बधाई के पात्र हैं. कॉन्क्लेव के दौरान चार नई औद्योगिक नीतियों की गाइड लाईन जारी की गयी.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब मात्र वादों का नहीं, जनता से किये गये वादों को पूरा कर विकास के पथ पर अग्रसर होने वाला राज्य है. “टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025” मध्यप्रदेश की तकनीकी-परक औद्योगिक यात्रा का स्वर्णिम पड़ाव है. आज का दिन मध्य प्रदेश के टेक्नो-इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. इन्दौर में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ है. यह सिर्फ एक कॉन्क्लेव नहीं है, बल्कि प्रदेश की तकनीकी-परक अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ऐतिहासिक कदम है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में हमने दुनिया को मध्य प्रदेश की प्रौद्योगिकी क्षमता से रूबरू करवाया था. यह कॉन्क्लेव उसी संकल्प का जीवंत उदाहरण है, जहां हम “इरादों को निवेश में” और ‘नीतियों को क्रियान्वयन’ में बदल रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को हुए अभी 60 दिन ही हुए हैं और इस अल्प समय में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हमारी ‘प्रॉमिस्ड डिलीवरी’ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के निवेश इरादों को ठोस निवेश में बदलना, राज्य में तकनीकी विकास के लिए सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना, नए आईटी पार्क, सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस, इनक्यूबेटर्स की स्थापना करना, प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिए भूमि-पूजन कर आधारशिला रखना एवं पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण करना, जीसीसी, आईटी, आईटीईएस सेमीकंडक्टर्स, ड्रोन, और एवीजीसी-एक्सआर पर चर्चा करके इन नीतियों का सफल क्रियान्वयन कराना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उद्योगपतियों के बीच विशेष बैठकें आयोजित कर निवेश स्वीकृतियों और परियोजना-स्तरीय चिंताओं पर चर्चा करना और रीयल-टाइम अपडेट और एंड-टू-एंड सुविधा प्रदान करने के साथ प्रदेश को नवाचार और निवेश के लिए एक वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव में 19 निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंगभी की गई.
तोमर
You may also like
बलरामपुर जिले में रात को हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बलरामपुर : जीवनदायिनी कन्हर का जलस्तर कम होते ही जहरीला रासायनिक पदार्थ डाल मछलियां मार रहे लोग
बीमा संशोधन विधेयक मानसून सत्र में पेश होने की संभावना
Yellow Alert Issued in Six Districts of Chhattisgarh Amid Rain and Storm Forecast
SCSS: How Senior Citizens Can Withdraw Money Before Maturity — All You Need to Know