पानीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में लगातार हो रही बारिश से एक परिवार का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इसराना तहसील के गांव कैथ में शनिवार देर रात संदीप कुमार सैनी के मकान की एक दीवार गिर गई। गनीमत यह रही कि दीवार गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान का एक हिस्सा बारिश में भरभराकर गिर गया।
घटना के समय संदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। अचानक खेतों की तरफ वाली दीवार गिरने की आवाज आई। परिवार तुरंत जाग गया और मकान से बाहर निकल गया। संदीप ने बताया कि यह मकान उनके माता-पिता ने जमीन खरीदकर बनवाया था। मकान गांव के बाहर स्थित है। मकान के पास ही खेत भी हैं। माता-पिता के निधन के बाद वह परिवार संग इसी मकान में रह रहे हैं। सुबह सवेरे जब मकान का निरीक्षण किया तो अन्य दीवारों में भी दरारें मिली। संदीप ने इस बारे में गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने निरीक्षण कर सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। लगातार बारिश के कारण इसराना क्षेत्र के निचले इलाकों में कई मकानों में सीलन और दरारें आ गई हैं। इससे कई मकानों पर खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
कोढ़ा पुलिस ने 443.83 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
(लीड) भारत निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए सबसे बेहतर स्थानः मोदी
सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?
UPI ऑटोपे सिस्टम में नया बदलाव: यूज़र्स को मिलेगा अधिक नियंत्रण
भारत के मीडिया उद्योग में नवाचार और संतुलित नियमन की आवश्यकता: TRAI अध्यक्ष