New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सरिता विहार में दिनदहाड़े लोहे की रॉड से हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान अली गांव, सरिता विहार निवासी मोहित उर्फ पोली (31) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपित फरार होने की फिराक में आनंद विहार बस अड्डे से पकड़ा गया.
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने sunday को बताया कि 24 अक्टूबर को अली गांव निवासी रघुराज सिंह ने शिकायत दी थी कि दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपनी कार से लाजपत नगर की ओर जा रहे थे, तभी अशोक नेताजी मार्केट, अली एक्सटेंशन के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उनकी गाड़ी रोक ली. उनमें से एक युवक ने रॉड से कार के शीशे पर हमला कर दिया. जब रघुराज सिंह नीचे उतरे, तो आरोपित ने रॉड से उनके घुटने पर वार किया, जिससे वह गिर पड़े. इस बीच एक महिला और एक रिक्शा चालक ने बीच-बचाव किया. जिसके बाद आरोपित और उसका साथी वहां से फरार हो गए.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज किया. उक्त मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया.
तफ्तीश में सामने आया कि मोहित की रघुराज सिंह से पुरानी रंजिश थी, क्योंकि शिकायतकर्ता उनके गांव में अवैध निर्माण को लेकर एमसीडी, पुलिस और डीडीए में शिकायतें कर रहे थे. इन शिकायतों के चलते मोहित के मकान पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तय हुई थी. इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने की नीयत से हमला किया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपित ने दाढ़ी मुंडवा ली थी और मेरठ भागने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि मोहित पहले भी सरिता विहार थाने में दर्ज एक हमले के मामले में शामिल रहा है. वह नेहरू प्लेस में सेकंड हैंड लैपटॉप की खरीद-फरोख्त का काम करता था.
——————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like

मुंबई: मझगांव डॉक पर 27 अक्टूबर को अमित शाह मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

अभी अभीः सलमान खान को घोषित किया गया आतंकी-लिस्ट में नाम से मचा हडकंप!

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने 'गौ ज्ञान पुरस्कार' समारोह में गौ रक्षा को बताया जरूरी

टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश` में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन




