नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने एक शख्स की सजा पूरी होने के बाद भी उसे जेल में रखने पर मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए 25 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपनी वैध सजा से करीब साढ़े चार साल से भी ज्यादा समय से जेल में बंद था।
कोर्ट ने मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को राज्य की सभी जेलों का सर्वे करने का निर्देश दिया ताकि ये पता चल सके कि कोई भी कैदी अपनी सजा पूरी करने या जमानत मिलने के बावजूद भी जेल में बंद तो नहीं है। दरअसल रेप के दोषी सोहन सिंह ने यचिका दायर किया था।
याचिकाकर्ता को 2004 में निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले को याचिकाकर्ता ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने 2007 में उसकी उम्रकैद की सजा घटाकर 7 साल कर दी थी। इसके बावजूद उसे जेल में रखा गया था। याचिकाकर्ता को इस साल जून में रिहा किया गया था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
हाइपरटेंशन: साइलेंट किलर जो बढ़ाता है हार्ट अटैक का खतरा
निर्माताओं के लिए खुशखबरी: GST दर बदलाव के बाद MRP संशोधन को हरी झंडी
डायबिटीज टाइप-1 vs टाइप-2: जानें अंतर, कारण और लक्षण
नेपाल में जारी प्रदर्शन के बीच बिहार से सटे सीमावर्ती जीलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में भीषण हिमस्खलन, तीन सैनिकों का बलिदान