फिरोजाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित और फरार चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने वारंटियों, एनबीडबल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस ने कुल 49 एनबीडबल्यू वारंटी व 2 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें थाना उत्तर ने तीन, थाना दक्षिण ने चार, थाना रसूलपुर ने पांच, थाना थाना टूंडला ने दो, थाना पचोखरा ने दो, थाना नारखी ने दो, थाना रजावली ने एक, थाना नगला सिंघी ने एक, थाना सिरसागंज ने छह, थाना नगला खंगर ने एक, थाना शिकोहाबाद ने आठ, थाना मक्खनपुर ने एक, थाना जसराना ने दो, थाना एका ने दो, थाना फरिहा ने एक, थाना मटसेना ने दो, थाना लाइनपार ने तीन व थाना बसई मोहम्मदपुर ने तीन अभियुक्त को पकड़ा गया है।
इस प्रकार जनपद पुलिस टीम ने मात्र पांच घंटे में एनबीडब्ल्यू, वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Ducati Panigale V2 : स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो! Ducati Panigale V2 बनी राइडर्स की पहली पसंद
मजेदार जोक्स: मैं सुंदर लग रही हूँ ना?
बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली दुनिया के टॉप 15 प्राइम रेजिडेंशियल मार्केट में शामिल : रिपोर्ट
मेफेड्रोन फैक्टरी का पर्दाफाश, दाऊद गिरोह से जुड़े नेटवर्क का खुलासा
कप्तान मार्श की चेतावनी, टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी तेजतर्रार बल्लेबाजी जारी रखेगा ऑस्ट्रेलिया