–शंकरगढ़ में चल रही याची के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की केस कार्यवाही रद्द
प्रयागराज, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि गैंग चार्ट में दर्ज मूल केस में बरी होने के बाद उसी आधार पर गैंगस्टर एक्ट की केस कार्यवाही नही चलाई जा सकती। ऐसी कार्यवाही को रद्द किया जा सकता है और कोर्ट ने याची के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की केस कार्यवाही रद्द कर दी।
यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने गिरीश कुमार उर्फ गिरीश उपाध्याय की याचिका पर दी। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाने में याची गिरीश कुमार उर्फ गिरीश उपाध्याय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। याची गैंगस्टर की सम्पूर्ण कार्यवाही को रद्द करने की मांग में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
याची अधिवक्ता ने दलील दी कि याची के खिलाफ विभिन्न आरोपों में शंकरगढ़ थाने में दो केस और आगरा के सिकंदरा थाने में एक केस दर्ज किया गया था। इन्हीं केसों के आधार पर याची के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई और शंकरगढ़ थाने में गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई। याची का कहना है कि आधार केसों में याची बरी हो गया है। ऐसे में गैंगस्टर की सम्पूर्ण कार्यवाही रद्द की जानी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे`
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप`
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल`