गुवाहाटी, 22 जून (Udaipur Kiran) । आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने प्रत्येक परिषद क्षेत्र में बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से 40 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विशेष ज़िम्मेदारियां सौंपी हैं। ये कार्यकर्ता बीटीआर के सभी 40 परिषद क्षेत्रों के हर बूथ का दौरा कर संगठन की समीक्षा करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदेश भाजपा ने दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने पहले ही कई बार संकेत दिया है कि आगामी बीटीआर चुनावों में भाजपा अधिकांश परिषद क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
बीटीआर चुनाव की तैयारियों को एक नई दिशा देने के लिए आगामी 24 जून को बाक्सा जिले के मुसलपुर में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक (राजनीतिक मंथन) आयोजित की जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया, राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, बीटीआर चुनावों के लिए नियुक्त मंत्रीगण और समन्वयक, बीटीआर से संबंधित पांचों जिलों के अध्यक्ष, महासचिव, जिला प्रभारी और सह-प्रभारी, 40 परिषद क्षेत्रों के पर्यवेक्षक, विधायक, ईएम, एमसीएलए और संबंधित जिलों के सोशल मीडिया संयोजक शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस बैठक के बाद बीटीआर क्षेत्र में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा नए रूप में उभरेगा और चुनावी कार्ययोजना को और मजबूती मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
तंदरुस्ती के लिए 10 हज़ार कदम चलना ज़रूरी नहीं, सिर्फ़ इतने स्टेप्स से दूर रहेंगी बीमारियां
पेड़ ˏ से आम गिरा, अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं, पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं
शेर ˏ को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
64 ˏ साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना, कीमत जान नहीं होगा यकीन
IND vs ENG: ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर को मिला बड़ा सम्मान, क्लाइव लॉयड को भी मिला खास इनाम