दुमका, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सरैयाहाट थाना के बगदाहा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में बम चलने से दो लोग घायल हो गए।
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। जानकारी के अनुसार गांव के मंटू यादव, झब्बू यादव, बली महतो, चंदन यादव, कुलदेव यादव और गुडरू यादव पर चोराजोर गांव के गजाधर साह ने लाठी डंटा से लैस होकर गाली-गलौज करने और बम फेंक कर घायल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। बताया कि बम से गजाधर साह और प्रदीप कुमार गुप्ता घायल हो गया है। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायलों ने बताया कि दोनों घायल बगदाहा गांव में अपना खेत जोत रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी आरोपी लाठी डंटा से लैस होकर आया और गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध हमलोगों ने किया, तो आरोपियों ने बम मारकर दोनों को घायल कर दिया। साथ ही पाकेट से रूपया भी छिन लिया। हो हल्ला हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे तभी सभी आरोपी भाग गये। इसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मामले में सरैयाहाट के थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि बम से मारकर घायल कर देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से 'बिल्स ऑफ लैडिंग 2025' विधेयक पास
बिहार : 'सिम बॉक्स' साइबर फ्रॉड गिरोह के मुख्य सरगना समेत छह गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े तार
चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
पुत्र मोह में भूपेश ने पूरी कांग्रेस को झोंका,प्रदेश की जनता बहकावे में नहीं आने वाली : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन