अगली ख़बर
Newszop

बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Send Push

– उप Chief Minister शुक्ल ने जर्मनी से लौटे Football खिलाड़ियों से की मुलाकात

भोपाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने sunday को “मिनी ब्राजील” के नाम से पहचान बना चुके ग्राम विचारपुर के Football खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में जर्मनी में विश्व स्तरीय Football प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम विचारपुर के बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकें.

उप Chief Minister शुक्ल ने खिलाड़ियों में सानिया कुंडे, लक्ष्मी सहीस, सुहानी कोल, वीरेंद्र बैगा, प्रीतम सिंह और मनीष घसिया का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि ग्राम विचारपुर के युवा अपने जुनून और प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “मिनी ब्राजील” के नाम से प्रसिद्ध ग्राम विचारपुर के लगभग 70 से 80 खिलाड़ी अब तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे खिलाड़ी अब अपने गांव और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं.

जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें एफ.सी. इंगोलस्टैट 4 क्लब में कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ के मार्गदर्शन में 4 से 12 अक्टूबर तक आधुनिक Football तकनीक, फिटनेस, टीम रणनीति और टैक्टिकल गेम प्लानिंग की गहन ट्रेनिंग मिली.

इस अवसर पर विधायकगण मनीषा सिंह, जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम प्रजापति, सदस्य जिला योजना समिति अमिता चपरा, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें