इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं. जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई. जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई. रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया. यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है. ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

'वॉयस थ्रू द लेंस' प्रतियोगिता में ब्रह्मपुत्र की कहानियों की हुई प्रदर्शनी, संगीता मेधी की फिल्म सर्वश्रेष्ठ चुनी गई

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय

दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कर रहे हैं बयानबाजीः रामेश्वर शर्मा




