सिरसा, 27 अप्रैल . डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला ने नशा मुक्ति के नाम पर प्रदेशभर में निकाली जा रही साइक्लोथॉन पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है. विधायक ने रविवार को कहा कि एक तरफ सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी साइकिल यात्रा में शामिल हो रहे थे, वहीं जिला के गांव खोखर में एक नौजवान की नशे के कारण असमय मृत्य हो गई.
उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक और दुखद विडंबना है कि जहां एक ओर सरकार सिरसा में कैमरों के सामने नशा विरोधी दिखावा कर रही थी, वहीं जमीनी सच्चाई में जिला के गांव खोखर का एक युवा दम तोड़ रहा था. विधायक ने कहा कि अब वक्त रील, पोस्टर और जुलूस का नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेने का और जिम्मेदारी तय करने का है. नशे की बाबत प्रशासनिक जिम्मेदारी तय हो और जिस क्षेत्र में नशे से मृत्यु होगी, वहां के एसएचओ को मृतक को कंधा देना अनिवार्य किया जाए और जिला का एसपी पीडि़त परिवार से मिलकर शोक प्रकट करने जाए.
विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि नशा तस्करों पर त्वरित और कठोर कदम उठाए जाए. सिर्फ छोटे-मोटे तस्करों को पकडऩे से नहीं, बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि नशा रोकने के प्रचार के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद करना बंद हो. वास्तविक काम जमीन पर नजर आना चाहिए, न कि सिर्फ सोशल मीडिया पर. इसके अलावा सिरसा में नशे के फैलते जाल में लिप्त पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए.
यदि मुख्यमंत्री वास्तव में हरियाणा को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले इन बिंदुओं पर गौर करें व इसे लागू करें. सच्चाई यह है कि नशा रोकने की सिर्फ घोषणाएं नहीं, कुर्सी पर बैठे जिम्मेदार अफसरों और नेताओं की जवाबदेही तय करनी होगी. जमीनी हकीकत पर काम करना होगा. तभी इस इलाके में नशे पर लगाम लगाई जा सकती है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Changed Jobs? Don't Forget Your PF Transfer! Here's the Easiest Way
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ⤙
सूर्यदेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशियाँ
How Time Tracking Is Revolutionizing Business Strategy
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ⤙