हरिद्वार, 11 मई . रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से एक युवक फोन कर परेशान कर रहा था,जिसकी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.
मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा ने घर में रखा सल्फास खा लिया. जहरीला पदार्थ सेवन करने के बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी. परिजन आनन-फानन में उसे रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कोतवाल शशि भूषण श्रीवास्तव के अनुसार मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोप लगाया है कि एक युवक उनकी बेटी को लगातार फोन कर परेशान कर रहा था,जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पीएम मोदी के संबोधन के तुरंत बाद फिर से पाक ने की नापक हरकत, वैष्णो देवी भवन पर ब्लैकआउट लागू...
Bihar Election:कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को पूरी करनी होगी ये शर्ते, वार रूम में देनी होगी हर रिपोर्ट
भाई का ख्याल रखना...फतेहपुर में बहन ने फंदे से झूल कर दी जान, 7 साल से बीमारी से परेशान थी
जेजे अस्पताल में हृदय ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, सीवीटीएस टीम की विशेषज्ञता का प्रमाण
इस मौसम में धूप से बचाए एक गिलास नींबू पानी