बलरामपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयादशमी के अवसर पर बीते गुरुवार को बलरामपुर जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में भक्तिमय माहौल देखने को मिला. पूजा के बाद देवी दुर्गा की मूर्ति का पारंपरिक तरीके से देर रात तक विसर्जन किया गया .इस दौरान पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से भर गया.
श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में मां दुर्गा की जय जैसे नारे गूंजते रहे. ढोल-धाक की थाप पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे झूमते-नाचते देखे गए. महिलाएं पारंपरिक गीत गाते हुए विसर्जन शोभायात्रा में शामिल हुईं.
नगर की सड़कों से गुजरती यात्रा ने माहौल को पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग दिया. लोग जगह-जगह खड़े होकर मां दुर्गा को अंतिम प्रणाम कर रहे थे. जीवनदायिनी कन्हर नदी तट पर विधि-विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. पुलिस बल की तैनाती से पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
आवेज दरबार ने शुभी जोशी के आरोपों का किया खंडन
अब मत कहना कि मौत किसी को` बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़
बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...