कोलकाता, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा ने सोमवार को कोलकाता में जोरदार प्रदर्शन किया।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा के नेतृत्व में करीब 200 कार्यकर्ता पार्टी के राज्य मुख्यालय, मुरलीधर सेन लेन के बाहर जुटे। प्रदर्शन में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी भी शामिल हुई।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सीआर एवेन्यू पर टायर जलाकर मार्ग जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सभी आवश्यक अनुमतियां मिलने के बावजूद उनके मंच को हटा दिया।
उन्होंने कहा कि हमने कोलकाता पुलिस से प्रदर्शन और मंच लगाने की अनुमति ली थी, लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने हमारा मंच तोड़ दिया। इसके बावजूद हम विरोध जारी रखेंगे, क्योंकि मोदी और शाह जैसे नेताओं के खिलाफ असंसदीय और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। वे देशभर में सम्मानित हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद से भिड़ीं फरहाना, दिया 'फ्लॉप अभिनेत्री' का तमगा
रेट्स में बदलाव के बावजूद राज्यों को एसजीएसटी में 10 लाख करोड़ और हस्तांतरण के माध्यम से 4.1 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे : रिपोर्ट
महाआर्यमन बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, पिता के साथ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना
एचएसबीसी ने कहा यूएस टैरिफ से डिरेल नहीं होगा भारत का इक्विटी मार्केट, न्यूट्रल रेटिंग को जारी रखा
कर्नाटक धर्मस्थल मामले पर बोले राज्य के गृहमंत्री, एसआईटी जांच चल रही है…