भागलपुर, 29 अप्रैल . जिले के कहलगावं अनुमंडल के रानी दियारा में गंगा नदी से हो रहे भीषण कटाव के कारण लोगों के घर लगातार गंगा नदी में विलीन होते जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षो मे ही दो हजार से अधिक घर गंगा मे विलीन हो चुके हैं. गंगा नदी का कटाव का भीषण दृश्य को देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे. कटाव को रोकने के लिए यहाँ कोई भी उपाय नहीं किये गए हैं, जिसके कारण अभी तक दो हजार से अधिक घर एवं हजारों एकड़ खेत गंगा में विलीन हो गया है लेकिन यहां अब तक कोई सरकारी मदद नहीं पहुंची है. गांवों और ग्रामीणों को बचाने को लेकर न केवल प्रशासनिक महकमा बल्कि जनप्रतिनिधि भी उदासीन हैं, जिसका काफी मलाल ग्रामीणों को है. हालांकि यहाँ के मुखिया लगातार इसके लिए आवाज़ उठा रहे हैं.
चार सूत्री मांग को लेकर इस बार फिर से अपनी आवाज़ प्रशासन और सरकार तक पहुंचा रहे हैं. एकचारी दियारा के मुखिया के लगातार प्रयास से काटव को रोकने के लिए 400 मीटर बोल्डर लगाया गया है, जबकि 1000 मीटर से अधिक यहाँ बोल्डर की जरुरत है.
मुखिया का कहना है कि गंगा नदी के कटाव का दंश न केवल रानी दियारा के लोग झेल रहे हैं, बल्कि कहलगांव अनुमंडल के कई गांव कटाव से प्रभावित हैं. टपूआ दियारा में गंगा का भीषण काटव चल रहा है. कटाव स्थल का निरीक्षण करने एमएलसी विजय कुमार सिंह रानी दियारा एवं टपूआ दियारा पहुंचे. इस दू उन्होंने माना की यहाँ बोल्डर पीचिंग की और जरुरत है. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया की जल्द ही यहाँ बोल्डर पीचिंग का काम कर दिया जाएगा.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
दिल्ली ने कोलकाता को 204/9 पर रोका, स्टार्क ने झटके तीन विकेट
Passenger Bus Overturns in Chittorgarh While Attempting Overtake; Five Injured
खुद को आंबेडकर के समकक्ष खड़ा करना चाहते हैं अखिलेश : डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
राहुल गांधी हैं फ़सली और नकली हिन्दू : दिनेश प्रताप सिंह
दलाई लामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री को भेजा बधाई पत्र