औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की बिधूना तहसील इलाके के विकास खंड अछल्दा के अंतर्गत आने वाले धमसिया, भुलाईपुर और चिमकुनी गांव पिछले पांच दिनों से बिजली आपूर्ति से पूरी तरह वंचित हैं। चिमकुनी फीडर से जुड़े इन गांवों में लगभग 300 घरों के ग्रामीण प्रभावित हैं।
भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली बंद होने से लोगों की दैनिक दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे, इनवर्टर बंद हो चुके हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई है।
पानी की आपूर्ति भी ठप
बिजली न होने से समरसेबल पंप बंद हैं, जिससे पीने के पानी की भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण उपेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार और उदय सिंह ने जूनियर इंजीनियर पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर बिजली के पोल से जंपर हटवा दिए हैं।
पूरा गांव अंधेरे में
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों पर बिजली बिल बकाया होने के बावजूद पूरे गांव की बिजली काट दी गई। इससे नियमित भुगतान करने वाले परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताया।
अधिकारी का पक्ष
मामले में अवर अभियंता तौफीक ने बताया कि चिमकुनी गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर का पीआईआर बनाकर भेज दिया गया है। नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा, जिससे बिजली आपूर्ति फिर से बहाल हो जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
पटना में नाबालिग लड़की की मौत: बॉयफ्रेंड के साथ संबंध के बाद हुई घटना
इस्लाम का वो रहस्यˈ जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगा
डूंगरगढ़ की युवती ने माता-पिता से भागकर प्रेमी के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!