पानीपत, 4 मई . सीआईए वन पुलिस टीम रिफाइनरी टाउनशिप में किराना दुकान संचालक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को शनिवार को यूपी की सहारनपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई.
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने रविवार को बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मनीष उर्फ बिहारी व शुभम को वारदात के महज एक सप्ताह बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था आरोपी मनीष ने किराना संचालक के साथ हुई मामूली कहासुनी की रंजिश रख फूफेरे भाई शुभम के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी मनीष ने वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल निशांत पुत्र धर्मेंद्र निवासी रानीला दयालपुर सहारनपुर यूपी से 6500 रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था. दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व बाइक बरामद कर, पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद हथियार सप्लायर निशांत की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी निशांत चोरी के मामले में यूपी की सहारनपुर जेल में बंद था. शनिवार को पुलिस टीम आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. आरोपी निशांत ने पूछताछ में आरोपी मनीष को देसी पिस्तौल बेचने की बात स्वीकारी. आरोपी निशांत ने अवैध देसी पिस्तौल बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी. पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी निशांत को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
बॉलीवुड की 9 हसीनाएं जिन्होंने नहीं की अब तक शादी.. बिन शादी के ही काफ़ी खुश हैं ये हसीनाएं। 〥
बेगूसराय में बच्चे के गले पर चाकू रख महिला से 2.4 लाख की लूट, पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया
पढ़ाई के लिए विदेश गई, लेकिन मॉल में लगाना पड़ा पोंछा, टॉयलेट भी किया साफ, फिर बॉलीवुड में एंट्री के बाद मचाया कोहराम 〥
कश्मीर में फिर कुछ हो जाएगा... पाक राजनयिक ने पार की हदें, पहलगाम जैसा हमला दोहराने की 'धमकी'
लालू और गांधी परिवार के जातीय राजनीति का अंत! BJP नेता का बड़ा खुलासा, समझा दिया सियासी गणित