Next Story
Newszop

साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से उड़ाए 2.10 लाख

Send Push

मुरादाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र स्थित कांशीराम नगर निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी दीन दयाल शर्मा के खाते से दो दिन पहले साइबर ठगों ने 2.10 लाख रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने बुधवार को इस मामले में साइबर सेल में शिकायत कर रकम वापस कराने की मांग की है।

दीन दयाल शर्मा ने शिकायती पत्र में बताया कि एचडीएफसी बैंक में उनका खाता है। सोमवार सुबह उन्होंने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 2.10 लाख रुपये गायब हैं। यह रकम दस 11 अगस्त को पांच बार में अन्य खातों में ट्रांसफर की गई है। दीनदयाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने कोई लिंक अपलोड नहीं किया न ही किसी को ओटीपी बताई। इसके बाद भी उनके खाते से रकम गायब हो गई है।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित की रकम वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now