नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय में शुक्रवार को ग्रीन कैम्पस-क्लीन कैम्पस की शुरुआत की गई। इस अभियान में साउथ कैम्पस के आत्माराम के साथ श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस, आर्यभट्ट महाविद्यालय, रामलाल आनंद महाविद्यालय और मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय ने हिस्सा लिया। सभी महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के विद्यार्थी भी इसमें शामिल हुए।
अभियान की शुरुआत करते हुए दिल्ली विवि के कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह पर्यावरण और प्रकृति की दशा बिगड़ती जा रही है। ऐसे में सभी का यह फर्ज बनता है कि उन सभी कारणों को कम करने की ओर बढ़ें जो हमारे आसपास की अस्वच्छता का कारण है। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. योगेश सिंह के निर्देशानुसार यह आयोजन किए जा रहे हैं।
डीसीपी साउथ कैम्पस ऐश्वर्या सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता और हरियाली हमारे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को वोट के अधिकार का महत्व बताते हुए कहा कि सभी को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए और अपने वोट रूपी अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
आत्माराम सनातन धर्म महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ज्ञानतोष झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस समेत सभी के लिए राष्ट्र प्रथम है। आप अपने आसपास स्वच्छ रखेंगे तो हरियाली देखने को मिलेगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीसी संयोजक मेजर प्रो. संजय कुमार ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के निर्देशानुसार इस अभियान की पावन शुरुआत की गई है, जिसका नाम दिया गया है ‘ग्रीन कैम्पस- क्लीन कैम्पस’। स्वच्छता एक जीवनशैली है, इसे हम सभी को अपनाना होगा। एनसीसी कैडेट के रूप में हमारा कर्तव्य है कि अपने परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। यह पहल हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उसे निभाने का अवसर देती है।
रैली के दौरान दिल्ली विवि के ज्वाइंट प्राक्टर प्रो. कोटेश्वर राव, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. सौरभ, एआरएसडी के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन प्रो. संदीप, लेफ्टिनेंट डॉ कामेश्वर प्रसाद शर्मा, लेफ्टिनेंट डॉ चन्द्रशेखर निषाद, आरएलएसी की सीटीओ साक्षी, एनएसएस ऑफिसर प्रो. कान्हाराम, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ. गीता देवी, डॉ. संदीप कुमार, एसएचओ साउथ रवींद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
उर्वरक संकट पर ओडिशा में सियासत गरमाई, नवीन पटनायक ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र
यूएस ओपन : नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में जगह बनाई
रानी चटर्जी का नया अंदाज, 'होंठो पे बस तेरा नाम है' गाने पर लूटी महफिल
मूंगफली और दही की झटपट तैयार होने वाली चटनी को कैसे बनाये, जानिए अभी
जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 7 की मौत, कई घर मलबे में बहे!