नवादा, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कई सामानों के साथ आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।जिसके पास से बरामद कागजात तथा इलेक्ट्रॉनिक सामानों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ठगी का भी भंडाफोड़ हुआ है ।
गुप्त सूचना के आधार पर ठगी के धंधे में लिप्त छह साइबर अपराधी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया.जानकारी के अनुसार,पुलिस को किसी ने सूचना दी कि नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित गोड़ापर गांव के बधार के बगीचा में कुछ साइबर अपराधी ठगी के धंधे में लिप्त है.सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर छापेमारी की.जिसमें पुलिस ने मौके से छह साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया.वहीं कई साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत स्थित गोड़ापर गांव निवासी प्रमोद पंडित के पुत्र रौशन कुमार,कैशलेस प्रसाद के पुत्र दिवाकर कुमार,अशोक प्रसाद के पुत्र रोशन कुमार,स्वर्गीय सतेंद्र प्रसाद के पुत्र छोटु कुमार,जहानाबाद जिले के सकुराबाद थाना क्षेत्र स्थित ससंवा गांव निवासी गोपाल कुमार पाण्डेय के पुत्र युवराज कुमार एवं नालंदा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र स्थित अस्थाना गांव निवासी श्रवण कुमार के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई.।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कीमती आठ एण्ड्रॉयड मोवाइल,चार कीपैड मोवाइल एवं दस फर्जी डाटा जब्त किया गया।
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर कई भोलेभाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।वहीं अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया ह।
इस मामले में पुलिस के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.इस आशय की जानकारी प्रेसवार्ता कर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
एनसी क्लासिक का उद्देश्य डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट को भारत में कराना है : नीरज चोपड़ा
'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज, फर्ज और रिश्तों के बीच उलझे काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम
बर्मिंघम टेस्ट : शुरुआती झटकों के बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला
'पिछली सरकारों में चलता था पर्ची-खर्ची का खेल, अब उत्तर प्रदेश बना उत्तम से सर्वोत्तम प्रदेश' : नंद गोपाल नंदी
शीना बजाज ने गर्भावस्था के अनुभव के बारे साझा कि कुछ दिलचस्प बातें