जयपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोविंद देव जी मंदिर में दीपावली पर्व पर Monday को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान ठाकुर जी को सुनहरे पार्चे की लप्पा पोशाक और विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया.
जानकारी के अनुसार पवित्र कार्तिक मास में दीपावली उत्सव के दौरान दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने झांकी के समय में परिवर्तन किया था. मंगला झांकी से पहले ठाकुर श्रीजी का अभिषेक किया गया. इसके बाद उन्हें सुनहरे पार्चे की लप्पा पोशाक और विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया. इस दिन ठाकुर श्रीजी को लड्डू का भोग भी अर्पित किया गया. शाम को ठाकुर श्रीजी के सामने जगमोहन में विशेष रंगोली बनाई गई.
अन्नकूट वाले दिन राजभोग झांकी के दर्शन संभव नहीं होंगे
गोविंद धाम ठिकाना मंदिर गोविंद देवजी महाराज जयपुर में उत्सव अन्नकूट 22 अक्टूबर, बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. अन्नकूट उत्सव के दिन मंगला आरती के बाद ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा और उन्हें प्राचीन सुनहरी पोशाक धारण कराई जाएगी.
अन्नकूट उत्सव के उपलक्ष्य में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विशेष अन्नकूट झांकी के दर्शन होंगे. इसका समय दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस झांकी में ठाकुर श्रीजी को अन्नकूट की विशेष सब्जियां, चावल, 25 प्रकार के कच्चे भोग व्यंजन और 56 भोग के विशेष दर्शन कराए जाएंगे, जिसमें 20 से 25 प्रकार की सब्जियां शामिल होंगी.
इस विशेष झांकी के कारण उस दिन राजभोग झांकी के दर्शन संभव नहीं होंगे, जबकि अन्य झांकियों का समय यथावत रहेगा. विशेष झांकी के दौरान महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा मंदिर की पश्चिम दिशा में स्थित तुलसी मंच पर गोवर्धन पूजा और गौ बछड़ा पूजा की जाएगी. इसके पश्चात आरती होगी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
गुरुग्राम: सफाई व कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: प्रदीप दहिया
गुरुग्राम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगेंगी 800 गाडिय़ां: प्रदीप दहिया
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री,` 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका
महादेव की पूजा: सोमवार का महत्व और मंत्र
इसी इंसान के कारण योगी आदित्यनाथ ने त्याग दिया था सबˈ` कुछ देखिए गुरु-शिष्य की अनदेखी तस्वीरें