Top News
Next Story
Newszop

हिसार : स्वरोजगार के लिए एचएयू की पहल, मशरूम उत्पादन का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Send Push

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा प्रशिक्षण में प्रवेश : डा. अशोक गोदारा

हिसार, 27 अक्टूबर . स्वरोजगार की दिशा में काम करने के इच्छुक नागरिकों के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान ने अनोखी पहल की है. इसके तहत उन्हें मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर 28 से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में देश व प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकेंगे.

सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने रविवार को बताया कि इस प्रशिक्षण में सफेद बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम, दुधिया मशरूम, शीटाके मशरूम, कीड़ाजड़ी मशरूम इत्यादि पर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा मशरूम से मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार करना, मार्केटिंग एवं लाइसेंसिंग, मशरूम उत्पादन में मशीनीकरण, मशरूम का स्पान/बीज तैयार करना, मौसमी और वातानुकूलित नियंत्रण में विभिन्न मशरूम को उगाने, मशरूम की जैविक और अजैविक समस्याएं और उनके निदान पर पूर्ण जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा. प्रतिभागियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में 28 अक्तुबर को ही सुबह 9 बजे आकर अपना पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. प्रशिक्षण का समय सुबह 9 से दोपहर 4:30 बजे तक रहेगा. यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3, लुदास रोड पर स्थित है. प्रशिक्षण में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा. पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आनी होगी.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now