फरीदाबाद, 30 अप्रैल . वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन में टक्कर मारने व हाथापाई करने के मामले में क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 28 अप्रैल को पुलिस थाना सैंट्रल क्षेत्र में ई.आर.वी. टीम पेबल टाउन मॉल चौक सैक्टर-12 फरीदाबाद के पास वाहन चैक कर रही थी, तभी एल्डिको मॉल की तरफ से आने वाली एक गाड़ी जिसमें करीब पांच लड़के सवार थे, ने पुलिस वाहन में टक्कर मार दी तथा धर्मा ढाबा की तरफ भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करके धर्मा ढाबा के नजदीक गाड़ी को रोका गया तो उसमें सवार लड़कों ने मौके पर मौजुद पुलिस कर्मियों की वर्दी को पकड़ कर खींचा गया तथा हाथापाई की गई, जिसमें पुलिसकर्मियो को चोटें आईं. इस संबंध मे थाना सेंन्ट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. क्राईम ब्रांच की टीम ने पांचों आरोपियों अक्षय(19), आर्यन(22), मंदीप(22), अनुप(21) निवासी गांव पृथला व अजय(20) निवासी गांव चांदहट पलवल को सेक्टर 8 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
ट्रैक्टर में आ गई आत्मा! खुद हुआ स्टार्ट, फिर दुकान में जमकर मचाया उत्पात, देखें 〥
मदर डेयरी और अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमतें
T-Shirt में T का मतलब क्या होता है. पहनते होंगे लेकिन जानते नहीं होंगे आप.. जान लीजिए 〥
मई का पहला दिन लाएगा खुशखबरी: इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत
पहले जुड़वा बेटियों को मारा, फिर पिता ने खुद ही कर लिया सुसाइड; बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी… दिल दहलाने वाला हत्याकांड!..