भोपाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों में खरगोन और बड़वानी जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. कई अन्य जिलों में हल्की बारिश तो कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में Madhya Pradesh के आसपास तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवातीय तंत्र) सक्रिय हैं, लेकिन इनका असर सीमित है. यही वजह है कि मंगलवार को कई जिलों में भारी बारिश नहीं हुई. बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. हालांकि, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे. लोकल सिस्टम की सक्रियता के कारण अचानक बारिश की झड़ी भी लग सकती है, जैसा कि पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है.
मंगलवार को भोपाल और रायसेन में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अब प्रदेश में मानसून की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आधे Rajasthan से मानसून लौट चुका है, वहीं Gujarat, Punjab और Haryana के कई जिलों से भी इसकी वापसी हो गई है.
बता दें कि अब तक Madhya Pradesh में औसतन 42.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है.
You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप