हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी गांव मुर्शीदपुर में स्वीमिंग पूल से नहाकर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
कोतवाली नगर क्षेत्र के रफीकनगर माजिदपुरा निवासी 36 वर्षीय दानिश अपनी दो बेटियों और दो अन्य बच्चों को लेकर बुधवार शाम मुर्शीदपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल पर नहाने गया था। रात करीब साढ़े दस बजे जब वह बच्चों को लेकर वापस लौट रहा था, तभी मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हाफिजपुर थानाक्षेत्र के पड़ाव के पास यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष पुंडीर के अनुसार मृतकों की पहचान दानिश और उसकी दो बेटियां—पांच वर्षीय समायरा, छह वर्षीय माहिरा—के अलावा तरताज की आठ वर्षीय बेटी समर और सरताज के भाई वकील की आठ वर्षीय बेटी माहिम के रूप में हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
You may also like
शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट
बिहार : विश्वामित्र सेना ने सनातन जागरण रथ को किया रवाना, धर्म स्वाभिमान की पुनर्स्थापना का संकल्प बताया
फरीदाबाद : छह माह में साढे चार लाख वाहनों के चालान कर पांच करोड़ का जुर्माना वसूला
एसडीएम ने की शराब की दुकान में मारा छापा
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की बहस पूरी, गांधी परिवार की दलीलें 4 जुलाई को रखने का आदेश