रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी करवाई की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। अंकित राज ने यह संपत्ति बालू के अवैध खनन से हुई अवैध कमाई से खरीदी है।
अंकित राज राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और बड़कागांव के पूर्व विधायक निर्मला देवी का बेटा भी है। बड़कागांव इलाके में इस परिवार ने कोयला और अवैध बालू खनन के कारोबार में धाक जमा रखा है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पुलिस की ओर से पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकी को ईसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
मामले की जांच के दौरान ईडी ने 12-13 मार्च 2024 और चार जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद के पारिवारिक और उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद 18 जुलाई को माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया था। जांच में पाया गया कि सोनपुर घाट का माइनिंग लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था। इसके बावजूद अंकित राज की ओर से प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध तरीके से बालू निकाला जाता रहा।
अवैध तरीक़े से निकाले गए बालू की बिक्री के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया, जिसमें उसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके। बालू के इस अवैध कारोबार से उसने 3.12 करोड़ रुपये की अवैध कमायी की। इससे अर्जित संपत्ति का पता लगाने के बाद 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कृष्ण भक्ति से उत्साहित गोविंदाओं ने फोड़ी दही हांडी, भक्ति में झूमे भक्त
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियोंˈ के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
ब्रेट ली को डर, तलवारबाजी वाले सेलिब्रेशन से चोटिल हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
स्वयंसेवक से सांसद और गवर्नर तक, अब सीपी राधाकृष्णन बनाए गए एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार