रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हर रोज बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश गुमला जिले के बिशनपुर में 144 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।
वहीं, रांची में इस दौरान 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं विभाग के अनुसार 27 जुलाई तक विभिन्न जिलों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक जून से 21 जुलाई तक 403.4 मिमी के मुकाबले अब तक 640.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य बारिश के 59 प्रतिशत अधिक है।
इधर, मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिली फिर बादल छा गया । धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी और उमस का एहसास हुआ।
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32.2, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
क्या अजय देवगन की तस्वीर ने बढ़ाई विवाद? जानें पूरी कहानी!
एमएस धोनी ने लोगों को स्वास्थ्य पर दी चेतावनी, कहा- भारत में गिर रहा है औसतन फिटनेस का स्तर
छत्तीसगढ़ की सड़कें जर्ज़र, कमीशनखोरी मुख्य वजह : गोपाल साहू
सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं की प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री साय
सूरजपुर : स्वामी आत्मानन्द स्कूल में ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता विषय पर कार्यशाला आयाेजित