पलवल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल में एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी। दीघोट गांव का रहने वाला अनिल गांजा बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा की मौजूदगी में तलाशी ली गई। आरोपी के थैले से गांजा बरामद हुआ।
जांच अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि आरोपी गांजा कहां से लाता है और किसे बेचता है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशा तस्करी को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। नशा बेचने और खरीदने वाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Rishabh Pant ने सिर्फ 24 इनिंग में दिया करिश्मे को अंजाम, तोड़ा Tim Southee का बड़ा रिकॉर्ड
सोलंग वैली में भारी बारिश से मलबा आया, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रांची, गढ़वा हुए रवाना
काइली पेज का आकस्मिक निधन: वयस्क फिल्म उद्योग की चमकती सितारे की कहानी