अगली ख़बर
Newszop

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इंडो लैब में लगी आग, जल भराव के कारण हुई दिक्कत

Send Push

वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित इंडो लैब के भीतर सुबह 9 बजे के करीब अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन विश्वविद्यालय में बारिश की वजह से जल भराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अगल-बगल की बिल्डिंग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूर्णतया काबू पा लिया गया.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने पत्रकारों को बताया कि इंडो लैब का इस्तेमाल स्टोरेज के रूप में किया जा रहा था. जिसमें सिरिंज के गत्ते रखे हुए थे और जिसकी वजह से आग ज्यादा फैल गई. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. पहले आग की सूचना पैट्रियोटिक विभाग में दी गई थी, फायर सर्विस गाड़ियां जा कर वापस लौटी. गलत सूचना के कारण समय बर्बाद हुआ.

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें