दरंग (असम), 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल टी20 चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हो गई है। पहले दिन सोमवार को दो मैच खेले गए, जिसमें केआरए डॉमिनेटर्स और कामेंग किंग्स ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का पहला मैच केआरए डॉमिनेटर्स और सियांग स्टॉर्म के बीच खेला गया। मंगलदोई के दरंग स्थित मंगलदोई स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में खेले गए मैच में केआरए डॉमिनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में सियांग स्टॉर्म की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। इस तरह मैच में केआरए डॉमिनेटर्स ने सियांग स्टॉर्म को 8 रनों से हरा दिया।
दिन का दूसरा मैच कामेंग किंग्स और कुरुंग ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कामेंग किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में कुरुंग ब्लास्टर्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस तरह यह मुकाबला कामेंग किंग्स ने 34 रन से जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल टी20 चैंपियनशिप 2025 में राज्य की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। अरुणाचल प्रदेश में अच्छे क्रिकेट मैदान न होने के कारण सरकार ने मंगलदोई स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया है।मंगलदोई खेल संघ के अध्यक्ष गुरुज्योति दास ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के इस कदम के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
झील` किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
तेज प्रताप ने तो तेजस्वी यादव को नचनिया कह दिया, लालू के दोनों लालों के बीच ही सियासी संग्राम?
Bihar Assembly Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कब?, 2015 और 2020 में पार्टियों को मिली सीटों का आंकड़ा देखिए
नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा
कविता, शर्मिला, प्रियंका, मीसा भारती... राजनीति में उत्तराधिकारी क्यों नहीं बनी बेटियां, जानिए कौन-कौन सगे भाइयों से पिछड़ गईं