गुवाहाटी, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बर हमले में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हृदयविदारक घटना से पूरे देश में गहरा शोक और तीव्र आक्रोश व्याप्त है. आम नागरिकों से लेकर विभिन्न संगठनों तक, सभी एकजुट होकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही, जो लोग इस घटना के पीछे शामिल थे, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है.
इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज राजधानी के पांडु स्थित कामाख्या नगर में एक मौन जुलूस का आयोजन किया गया. कामाख्या नगर विकास समिति की पहल पर आयोजित इस जुलूस में शाम को अनेक लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर भाग लिया. उनके चेहरे पर शोक और हृदय में गहरा क्रोध स्पष्ट रूप से देखा गया. इस क्रूरता का न्याय चाहिए — यही एक स्वर सभी की जुबान पर था.
जुलूस कामाख्या नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हुए विभिन्न स्थान घूमते हुए कामाख्या नगर पूजा मंडप पर समाप्त हुआ, जहां एक शोकसभा आयोजित की गई. सभा में निर्ममता से मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. प्रतिभागियों ने भावनात्मक शब्दों में दुख व्यक्त किया और देशवासियों को सतर्क रहने का संदेश दिया.
इसके अलावा, पांडु के विभिन्न क्षेत्रों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस बर्बर घटना की तीव्र निंदा और विरोध प्रकट किया.
/ देबजानी पतिकर
You may also like
विवादास्पद बयान: खरीदारी से पहले दुकानदार से पूछो उसका धर्म, सुनो हनुमान चालीसा…मंत्री नितेश राणे की हिंदुओं से अपील
26 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Sony Xperia 1 VII Design and Colour Options Leak via Taiwan's NCC Website
आगरा में शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन की दुखद मौत
6 साल के नेताजी ने की 31 की जवान लड़की संग शादी, खूब चर्चा हो रही है इस Ex MLA की शादी की ⤙