हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में हरिद्वार पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ भी कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। कांवड़ियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर भी इस बार खास तैयारियां की जा रही हैं।
कावंड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर आपदा प्रबंधन की टीमें भी मुस्तैद हैं। एसडीआरएफ कमाण्डेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस बार उनकी टीमें अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। जिसकी ट्रेनिंग भी की जा रही है। अर्पण यदुवंशी ने बताया इस बार कावंड़ मेले में अंडर वाटर सोनार सिस्टम, अंडर वाटर ड्रोन के साथ थ्रोबैग जैसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। अर्पण यदुवंशी ने बताया पिछले साल उनकी टीम ने करीब 250 कावड़ियों को डूबने से बचाया था। इस बार भी उनकी टीम हरिद्वार के छह अलग अलग स्थानों पर तैनात की जा रही है।
उन्होंने बताया कांवड़ मेले के दौरान एसडीआरएफ की बहुत मुख्य भूमिका रहती हैं। गंगा के डेंजर प्वाइंट्स में कांगड़ा घाट पश्चिम किनारा, कांगड़ा घाट पूर्वी किनारा, बैरागी कैंप, आयरिस पुल घोषित किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
राजस्थान में हेलिकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत! रेगिस्तान से किलों तक आसमानी सफर, पर्यटन-रोजगार को मिलेगी नई रफ्ता
ब्रिक्स देशों पर अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने की ट्रंप की धमकी पर चीन ने क्या कहा
सर्वश्रेष्ठ माइलेज वाली एसयूवी: जानें कीमत और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: जानें कीमत और विशेषताएँ
'मेरी फिक्र मत करो, देश के लिए अच्छा करो', कैंसर पीड़ित बहन ज्योति का आकाश दीप को भावुक संदेश