रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित पहाड़ी रोड स्थित ‘श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा’ की तीसरी वर्षगांठ मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति भाव से मनायी गयी। सेवा के तहत गरीब लाेगाें काे निःशुल्क भाेजन कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सह अन्नपूर्णा सेवा संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवाओं में अब तक छह लाख से अधिक लोग भोजन कर चुके हैं। इस दौरान प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों को भोजन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यह केवल भोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और इसे व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सेवा की शुरुआत स्वर्गीय सत्यनारायण नारसरिया एवं स्वर्गीय शारदा देवी नारसरिया की स्मृति में की गई थी। कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर तीन वर्षों से भोजन बनाने वाले तीन सेवादारों को सम्मानित किया गया। अतिथियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने कहा कि सेवा कार्य निस्वार्थ भावना और श्रद्धा से जुड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। कार्यक्रम का संचालन निर्मल बुधिया ने किया।
इस मौके पर ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, संजय सर्राफ, अनूप अग्रवाल, किशन साबू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
क्या 'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट? जानें 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' से तुलना में क्या है हालात!
Rajasthan weather update: प्रदेश के लोगाें को मिलेगी भारी बारिश से राहत, इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
गौतम गंभीर की मास्टर स्ट्रेटेजी: पाकिस्तान को 100 रन बनाने में होगी कठिनाई
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये हेल्दी विकल्प, सेहत के लिए हैं फायदेमंद!