पश्चिम मेदिनीपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दांतन प्रखंड के मोहनपुर कॉलेज से शियालसाई मार्ग पर स्थित पुल शुक्रवार दोपहर अचानक भारी बारिश के वजह से धंस जाने से इलाके में यातायात बाधित हो गई. पुल धंसने का दृश्य देखने मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई.
पुल टूटने से कॉलेज और आसपास के गांवो का संपर्क बाधित हो गया है. कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लंबे समय से जर्जर थी, लेकिन प्रशासन ने मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. फिलहाल मौके पर विभागीय अधिकारियों के पहुंचने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे.
जानकारों के अनुसार लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की नींव कमजोर हो चुकी थी. समय रहते मरम्मत की जाती तो आज यह दुर्घटना नहीं होती. अब स्थिति यह है कि वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करनी पड़ रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
भारत के लिए लगाई विकेटों की झड़ी, टेस्ट और टी20 के बाद वनडे से भी बाहर, मोहम्मद शमी का करियर खत्म माना जाए?
सिंगापुर में छुट्टियां मनाने गए दो भारतीयों का काला कारनामा: सेक्स वर्कर्स को बांधा, लूटा, अब 5 साल की जेल!
भीण्डर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चाकूबाजी की वारदात में 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में “विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम” का आयोजन
तूफान के कारण नीदरलैंड्स के शिपहोल हवाई अड्डे पर दर्जनों उड़ानें रद्द