जींद, 2 मई . पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ. अल सुबह ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. जो आधा घंटा तक जारी रही. बारिश ने जहां गर्मी से निजात दिलाई वहीं दिनभर ठंडी हवाएं भी बहती रही. जिससे ठंडक का अहसास भी हुआ. शुक्रवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई और 36 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा.
हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटा रही और मौसम में आद्रता 47 प्रतिशत बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है.
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से पारा 41 डिग्री के आसपास चल रहा था. जिसके चलते दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म हो रही थी. शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ और सुबह के समय तेज बारिश हुई. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई और आमजन को कुछ राहत मिली.
वहीं गेहूं का सीजन खत्म हो चुका है. इस समय किसानो का लाखों क्विंटल पीला सोना खेतों में पड़ा. गेहंू फसल कटाई के चलते खेत खाली हो चुके हैं. जिले में लगभग 1,59,000 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती तथा 56,176 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की खेती की जाती है. ऐसे में किसान अब आगामी फसलों की तैयारी में जुटे हैं. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक गिरीश नागपाल ने बताया कि इस सीजन में अब तक लगभग 31,453 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और भविष्य में भी किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी.
गांव पांडू पिंडारा मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डा. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है. जिसके चलते बारिश हुई है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां. 99% लड़के समझने में हो जाते हैं फेल 〥
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप 〥
जया किशोरी का चेहरा इतना ग्लो क्यों करता है? जाने उनकी दमकती स्किन का राज 〥
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें 〥
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना 〥