हमलावरों की गाड़ियों के सीसीसी टीवी फुटेज आए सामने
गुरुग्राम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वॉलीवुड एवं हरियाणवीं पॉप सिंगर राहुल फाजिलपुरिया सोमवार रात फायरिंग करने वालों की पहचान हो गई है। राहुल पर हमले से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पंच गाड़ी में सवार बदमाश राहुल की थार गाड़ी का पीछा करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल फाजिलपुरिया पर रैकी करके ही हमला किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वालों की पहचान हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना स्थल पर गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने राहुल की गाड़ी की जाली को सबूत के तौर पर ले लिया है। संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाई हैं जिसमें क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया है।
मीडिया रिपोटर्स की मानें तो राहुल फाजिलपुरिया को लॉरेंस गैंग की धमकी मिली थी, तब राहुल की सुरक्षा के लिए दो पुलिस कर्मियों को लगाया गया गया था। तीन माह पहले ही राहुल से पुलिस सुरक्षा हटा ली गई थी। सोमवार को राहुल पर हमला सिद्धू मूलेसवाला के पैटर्न पर किया गया है। सूत्रों की मानें तो इस हमले को लॉरेंस गैंस से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें कि सोमवार रात राहुल फाजिलपुरिया पर पूरी प्लॉनिंग से सेक्टर-71 के पास हमला किया गया था। पंच और हैरियर गाड़ी से राहुल को घेरकर मारने की योजना थी। राहुल को इस हमले की भनक लग गई तभी वह अपने थार गाड़ी को तेजी से भगाकर ले गया और अपनी जान बचा ली।
(Udaipur Kiran)
You may also like
सिराज को स्ट्राइक देने का फैसला गलत, जडेजा को जोखिम उठाना चाहिए था : अनिल कुंबले
भागलपुर के जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
मेरठ में कावड़ यात्रा व सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कॉलेज 23 जुलाई तक बंद
लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला! राज बनकर प्रेमजाल में फंसाया, 8 महीने किया दुष्कर्म, दो बच्चों का बाप निकला अकरम