मथुरा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गैंगस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम की 11 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही की है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई का नेतृत्व किया।
लखनऊ का रहने वाला है मनीष
आरोपित मनीष प्रताप सिंह मूल रूप से लखनऊ के पुराने किले का निवासी है। वर्तमान में वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के रांची बांगर टाउनशिप में रह रहा था। उसके खिलाफ मथुरा और लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध हथियार रखना, अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया, जब्त की गई संपत्ति में रांची बांगर, कदम्ब बिहार स्थित 37.17 वर्ग मीटर का एक प्लॉट (कीमत 10.41 लाख) और एक सफेद वैगन आर कार (कीमत 70 हजार रुपए) शामिल है। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 179/2025 के अंतर्गत अमल में लाई गई। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर मांगेराम द्वारा अपराध से कमाई गई अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
सहारनपुर में प्रेम कहानी का दुखद अंत: प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ