—प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ एवं वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
वाराणसी,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार शाम को सर्किट हाउस सभागार में प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए आजमगढ़ एवं वाराणसी मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं एवं विकासपरक कार्यों की प्राथमिकताओं के विषय में एक-एक कर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की।
बैठक का उद्देश्य मात्र योजनाओं की समीक्षा ही नहीं बल्कि जनोपयोगी, दूरवर्ती क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित करना था। दोनों मंडलों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास एवं पर्यटन से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की विधानसभावार चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जनोपयोगी एवं विकासपरक कार्यों के प्राप्त प्रस्तावों की प्राथमिकता तय करते हुए उनका अविलंब स्टीमेट तैयार कर अन्य औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए तत्काल कार्य शुरू किया जाए। जिन सड़कों, सेतु, लघु सेतुओं की सर्वाधिक आवश्यकता हो, उनको प्राथमिकता दी जाए। औद्योगिक क्षेत्रों, ब्लॉक मुख्यालयों, धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता पर लिया जाए। इसके बाद चरणवार अन्य कार्यों को कार्य जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों में भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावो को शामिल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में दोनों मंडलों में पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्तावो पर भी चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित कार्यों में ब्लॉक मुख्यालयों तक संपर्क मार्ग, इंटर कनेक्टिविटी की सड़कें, धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग, आरओबी बाईपास, फ्लाईओवर, सेतु, लघु सेतु, ओडीआर,एमडीआर की सड़कें, ब्लैक स्पॉटों के सुधार एवं पांटून पुल आदि कार्य जो जनोपयोगी के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा हर जनोपयोगी एवं विकासपरक योजनाओं को मूर्त रूप देना है। बैठक में प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर, ओमप्रकाश राजभर, दयाशंकर सिंह, दारा सिंह चौहान, रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, गिरीश यादव, दानिश आजाद अंसारी सहित वाराणसी एवं आजमगढ़ मंडल के विधान परिषद सदस्य एवं विधायक शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर गृह मंत्री का बयान, भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
देवघर हादसे में मृत कांवड़ियों के परिजनों के एक-एक लाख और घायलों को 20-20 हजार की सहायता राशि देगी झारखंड सरकार
America Policy Change: ट्रंप चाहते हैं सिर्फ भारत का 'क्रेम डे ला क्रेम', क्या है ये, अमेरिका की पॉलिसी में इसका मतलब समझिए
ताजमहल में तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग, जैकी श्राफ-अनन्या पांडे की झलक पाने को टूट पड़े फैंस, रोकनी पड़ी शूटिंग
रात में 'यमराज' बनकर घर में घुसा कोबरा, मां के साथ सो रहे दो बच्चों को डसा, मौत