पानीपत, 24 अप्रैल . पानीपत के संजय चौक पर एक सड़क हादसे में दिव्यांग युवक की मौत हो गई. दिव्यांग को उसके पड़ोसियों ने वहां से गुजरते वक्त सड़क पर देखा और पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक दिव्यांग को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के भाई दीपक ने गुरुवार काे बताया कि वह जग जीवनराम कॉलोनी का रहने वाला है. वे चार भाई थे. जिनमें बड़े भाई की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई सोहन उर्फ सोनू (36) था. जो दिव्यांग और अविवाहित था. सोहन पिछले 12 दिनों से घर से बाहर था. जिसकी सड़क हादसे में मौत की खबर पड़ोसियों ने दी. परिजनों को नहीं पता कि सोहन का एक्सीडेंट किस तरह हुआ है.
परिजनों ने यह भी बताया कि जांच-पड़ताल में पता लगा कि सोहन संजय चौक पर ही स्थित एक धार्मिक स्थल पर रहता था. जहां पर वह खाना खाता था. इतना ही नहीं, वह पिछले काफी समय से भीख मांग कर अपना गुजारा चला रहा था. इससे पहले भी वह कई बार घर से जा चुका है. जो कई-कई दिनों बाद घर लौट आता था लेकिन, इस बार वह नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर मिली है.
/ अनिल वर्मा
You may also like
ज्यादा पानी पीना बन सकता है जहर, जानें चौंकाने वाले नुकसान!
UP Board 12th Result 2025 Roll Number: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कैसे करें? इंटर परिणाम के स्टेप्स
सीमा हैदर का भविष्य: भारत में रहेंगी या पाकिस्तान लौटेंगी? वकील ने दिया बड़ा बयान
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन ♩
इस एक चीज का सेवन करते ही ब्राह्मणों को लगता है ब्रह्म हत्या का घोर पाप, इस ब्राह्मण का श्राप कलियुग तक है जीवित ♩