अगली ख़बर
Newszop

नीति आयोग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप करें कार्य- प्रभारी सचिव

Send Push

प्रभारी सचिव नीति आयोग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

धौलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केन्द्रीय प्रभारी सचिव नीति आयोग प्रीतम बी यशवंत ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ नीति आयोग के आशान्वित जिला कार्यक्रम एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नीति आयोग के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें. उन्होंने नीति आयोग के सूचकांकों के अनुरूप स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत सुविधाओं, वित्तीय समावेशन व कौशल विकास संबंधी विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्य कार्यक्रम लागू होने के बाद आकांक्षी जिलों में आमूल-चूल बदलाव आए हैं. आकांक्षी जिलों में भी सामान्य जिलों की भांति हर क्षेत्र में विकास और सुविधाओं का मूलभूत विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के कार्यां को भी प्राथमिकता दी जाये. केन्द्र सरकार के मंशा के अनुरूप हर घर स्वच्छ जल पहुंचे, इस उद्देश्य से जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन किया जाये. बैठक में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि नीति आयोग के आशान्वित जिला कार्यक्रम में केपीआई इंडीकेटर्स के अनुसार कार्य किया जा रहा है. जिले ने अब तक नीति आयोग से 22 करोड़ से अधिक की अवॉर्ड राशि प्राप्त की है. जिसमें से 5 करोड़ की राशि से 50 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपवन संरक्षक वी चेतन कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें