Next Story
Newszop

बलरामपुर : सुशासन तिहार तहत गांव-गांव तक पहुंच रही समाधान शिविर, खराब बिजली मीटर से रामनाथ को मिली बड़ी राहत

Send Push

बलरामपुर, 8 मई . सुशासन तिहार आमजनता के लिए ‘खुशियों का तिहार‘ न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का परिचायक बन रहा है, बल्कि इससे आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान से उन्हें बड़ी राहत और संतोष भी मिल रहा है. यह पहल ग्राम स्तर पर सुशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

सुशासन तिहार का उद्देश्य मौके पर समस्याओं का समाधान पूर्ण होता परिलक्षित हो रहा है. सुशासन तिहार के तहत निराकरण शिविर में ग्रामीणों को मौके पर ही लाभ मिल रहा है. इससे आमजन का प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास अधिक मजबूत हुआ है.

विकासखंड राजपुर के ग्राम महंगई निवासी रामनाथ ने बताया कि, उसने घर में घरेलु उपयोग हेतु विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2012-13 में लगवाया था. कुछ माह पहले कनेक्शन हेतु लगे मीटर में खराबी हो जाने के कारण मीटर रीडिंग नहीं बता रहा था जिसकी वजह से उसे औसत बिल हर माह जारी हो रहा था.

सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने बिजली मीटर बदलने का आवेदन समाधान पेटी में डाला था. उनके आवेदन का त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग राजपुर द्वारा संज्ञान में लेकर खराब मीटर के स्थान पर नया मीटर लगा दिया गया. नया मीटर लगने से अब रामनाथ को औसत बिल के स्थान पर वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होगा. जिसे वह सुगमता से बिल भुगतान कर सकेगा. सुशासन तिहार में रामनाथ की समस्या का समाधान होने से उसने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now