दमोह, 5 मई . दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर हरदुआ गांव के पास सोमवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घुस गया. इस दौरान सड़क किनारे ट्रैक्टर लेकर खड़े मजदूर ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हाे गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला. आसपास के लोगों को खबर मिली तो भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया साथ ही क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर शव निकालने के प्रयास किए गए. हादसे के बाद जबलपुर जाने वाला मार्ग डायवर्ट कर अभाना से तेजगढ़ होते हुए जबलपुर जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है.
जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है. हरदुआ गांव निवासी रोशन चक्रवर्ती 49 और अभाना निवासी धर्मेंद्र चक्रवर्ती 45 के साथ कई और मजदूराें के साथ ट्राली में ईंटें भरकर अभाना जा रहे थे. रास्ते में चाय की दुकान पर यह मजदूर चाय पीने ठहर गए, तभी जबलपुर से दमोह की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर चाय की दुकान को तोड़ते हुए खेत में जा घुसा. इस हादसे में रोशन और धर्मेंद्र ट्रक में दब गए जिनकी मौके पर मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जाम की स्थिति सुबह 9:30 बजे तक बनी रही. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हालांकि लोगों का प्रदर्शन बंद हो गया, लेकिन अभाना से मार्ग डायवर्ट कर दिया गया. शवों को बाहर निकालने के लिए दमोह से क्रेन बुलाई गई है. शव ट्रक में बुरी तरह दब गए हैं जिन्हें पहचानना भी मुश्किल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
भिखारी को भी राजा बना देते हैं 'गुड़ के चमत्कारी टोटके', जाने इसे करने का सही तरीका 〥
भंडारे की परंपरा: जानें क्यों नहीं खाना चाहिए भंडारे का भोजन
इस दिशा में लगाए 7 भागते घोड़ों की तस्वीर, वरना फायदे की बजाय होगा तगड़ा नुकसान 〥
बुद्ध पूर्णिमा: गौतम बुद्ध का विवाह और परिवार की कहानी
सैन डिएगो के तट पर नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, नौ लापता