खरगोन, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर, खरगोन में होगा। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से निजी कंपनी श्री वेद इंडस्ट्रीज पीथमपुर द्वारा अभ्यर्थियों की मशीन ऑपरेटर पद पर भर्ती की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 20299 रुपये वेतन के साथ अटेंडेंस बोनस, प्रोडक्टिविटी बोनस, ईपीएफ, ईएसआईसी आदि सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत 12वीं, आईटीआई तथा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति धार जिले अंतर्गत पीथमपुर में की जाएगी।इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही स्टेप एकेडमी इंदौर द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेली अकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग एवं बेसिक एमएलटी कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इच्छुक युवा प्लेसमेंट ड्राईव का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप
बिहार में बनेगी भगवाधारी सरकार, सनातन और हिंदुत्व अटल: टी राजा सिंह