प्रयागराज, 30 जून (Udaipur Kiran) ।कोविड-19, महाकुंभ और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ. वी.के. पांडेय को एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्राचार्य बनाया गया। यह जानकारी सोमवार को मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने दी।
उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्ठ सर्जन और प्रशासनिक दक्षता के लिए विख्यात डॉ. वी.के. पांडेय को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज का नया प्राचार्य नियुक्त किया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के 30 जून 2025 को जारी शासनादेश के अनुसार, वे 1 जुलाई 2025 से प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पूर्व वे प्रतापगढ़ के सोनेलाल पटेल राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य पद पर कार्यरत थे।
डॉ. पांडेय का चिकित्सा, शिक्षा एवं प्रशासनिक सेवाओं में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रहा है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान न सिर्फ प्रभावी नेतृत्व प्रदान किया, बल्कि मरीजों की देखभाल और संसाधनों के समन्वय में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।
वह महाकुंभ 2013, अर्धकुंभ 2019 तथा महाकुंभ 2025 की तैयारियों में शासन के महत्वपूर्ण सहयोगी रहे हैं। उनकी प्रशासनिक दक्षता ने इन विशाल धार्मिक आयोजनों में स्वास्थ्य सेवाओं की सफलता सुनिश्चित की।
डॉ. वी.के. पांडेय न केवल जनरल सर्जरी एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के विशेषज्ञ हैं, बल्कि अब तक लाखों मरीजों का सफल उपचार कर चुके हैं। ट्रॉमा सेंटर के विकास में भी उनका विशेष योगदान रहा है।
शैक्षणिक क्षेत्र में भी उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है — वे हजारों एमबीबीएस छात्रों के शिक्षक रहे हैं तथा सैकड़ों पीजी छात्रों को उन्होंने गाइड एवं मेंटर के रूप में मार्गदर्शन दिया है।
एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में प्राचार्य के रूप में उनकी नियुक्ति से संस्थान को एक अनुभवी और समर्पित नेतृत्व मिलने की आशा है, जो शैक्षणिक गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक समन्वय को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
सज्जन और सफल होना काफी नहीं, सामाजिक-राष्ट्रीय चरित्र भी चाहिए
कोरबा : सूरज बना सहारा, बिजली का बिल हुआ जीरो,पर्यावरण रक्षक बने शुभेंदु हीरो
छोटे किसानों के लिए आर्थिक संबल बनी केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना
खेत में चारा लेने गए युवक को सांप ने डसा, नागिन ने भी किया पीछा; दोनों सर्प मारे गए, युवक की हालत गंभीर