रांची, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में एनएच-220 पर आदिवासी युवाओं पर पुलिस की ओर से किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में Indian जनता पार्टी की Jharkhand इकाई ने हेमंत सरकार की दमनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में सफल बंद का आयोजन किया. भाजपा नेताओं ने इस घटना को Jharkhand की लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला करार देते हुए इसे आदिवासी समाज की आवाज़ को कुचलने का प्रयास बताया.
मरांडी ने बुधवार को कहा कि हेमंत सरकार अब जनता की आवाज़ से डरने लगी है. उन्होंने कहा जो सरकार अपने ही राज्य के आदिवासी युवाओं पर लाठी चलवाती है, वह जनता के विश्वास को खो चुकी है. चाईबासा में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे लोगों पर रात के अंधेरे में पुलिसिया अत्याचार इस बात का प्रमाण है कि Jharkhand में लोकतंत्र नहीं,तानाशाही चल रही है. भाजपा आदिवासी समाज के साथ है और इस अन्याय के ख़िलाफ़ सड़कों से विधानसभा तक आवाज़ बुलंद करेगी.
बंद में आम जनता का मिला भरपूर समर्थन : आदित्य साहू
भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि यह बंद पूरी तरह से सफल रहा और इसे जनता का व्यापक समर्थन मिला. उन्होंने कहा लोकतंत्र में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन जनता का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन हेमंत सरकार हर विरोधी आवाज़ को लाठी और गोली से दबाना चाहती है. चाईबासा बाईपास पर भारी वाहनों की वजह से पिछले एक वर्ष में 154 लोगों की मौत हो चुकी है, और जनता केवल सुरक्षा की मांग कर रही थी. सरकार की संवेदनहीनता ने आज आदिवासियों को अपने ही राज्य में असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर कर दिया है.
यह घटना हेमंत सरकार की जनविरोधी मानसिकता का परिचायक है: चंपाई सोरेन
पूर्व Chief Minister चंपाई सोरेन ने कहा की आदिवासी समाज की नो-एंट्री जैसी जनहित मांग पर गोलियां और लाठियां चलवाना हेमंत सरकार की बर्बरता को दर्शाता है. यह वही सरकार है जो खुद को आदिवासी हितैषी बताती है, लेकिन अब उन्हीं के ख़िलाफ़ बर्बरता पर उतर आई है. आने वाले घाटशिला उपचुनाव में आदिवासी समाज इस तानाशाही का जवाब अपने वोट से देगा.
पूर्व Chief Minister मधु कोड़ा ने बंद को जनता की आवाज़ बताया.उन्होंने कहा चाईबासा और सरायकेला के लोग अब अन्याय के ख़िलाफ़ एकजुट हो चुके हैं. भाजपा के नेतृत्व में जनता का यह आंदोलन हेमंत सरकार को चेतावनी है कि अगर राज्य में आदिवासियों पर दमन जारी रहा, तो पूरा Jharkhand सड़कों पर उतर आएगा. लोकतंत्र में पुलिसिया अत्याचार की कोई जगह नहीं है. सरकार को तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
बंद में जनता का व्यापक समर्थन
कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाया. व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे और आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं किया गया.
सरायकेला-खरसावां में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मीरा मुंडा, उदय सिंह देव इत्यादि और पश्चिमी सिंहभूम में बड़कुंवार गगराई, गीता कोड़ा, और गीता बालमुचू ने भी क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

महिला के साथ छेड़छाड़ पर सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

बिलासपुर :मस्तूरी गोलीकांड के मामले में 07 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग शामिल

दक्षिण अफ्रीका पहली बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में, इंग्लैंड को 125 रन से हराकर रचा इतिहास

आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा, भले ही जिंदगी चली जाए परवाह नहीं: शिवराज सिंह

उमा भारती ने फिर दोहराई 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की बात




