• कोर्ट ने टिप्पणी मामले में 7 मई को हाजिर रहने का दिया आदेश
सूरत, 24 अप्रैल . ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप को सूरत कोर्ट ने नोटिस जारी कर 7 मई को हाजिर होने का आदेश दिया है. हालांकि कश्यप ने इस मामले में 22 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांग चुके हैं.
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सूरत समेत इंदौर, मुंबई, दिल्ली, जयपुर आदि कई शहरों में शिकायत की गई है. सूरत में वकील कमलेश रावल की शिकायत पर अनुराग कश्यप के विरुद्ध कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. मामले में वकील रावल ने कोर्ट में साक्ष्य पेश किया था, जिसकी वैरिफिकेशन के बाद अब अनुराग को ई-मेल और रजिस्टर पोस्ट से नोटिस भेजा जाएगा. कोर्ट में साक्षी की जांच के बाद नोटिस मंजूर किया गया.
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी को लेकर दो दिन पहले 22 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माफी मांगी थी. अनुराग कश्यप ने लिखा कि ‘मैं इस समाज से दिल से माफी मांगता हूं. वास्तव में मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था, लेकिन किसी की हल्की टिप्पणी का जवाब देते समय नाराजगी में मुझसे यह लिखा गया था. वे गुस्सा में वे मर्यादा भूल गए थे. अनुराग कश्यप के माफी नामा के बाद चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ जैसे कई संगठनों ने संयुक्त बैठक कर
अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
पीपल की पूजा करना अंधविश्वास नही, होता है वैज्ञानिक कारण‹ ♩
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ♩
नोएडा में युवती ने प्रेमी से मिलने गई, पिता को देखकर 8वीं मंजिल से कूदकर ली जान
प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
झाड़ू भूलकर भी यहाँ ना रखे वर्ना हो जायेगी कंगाली ♩