पंचकूला में परशुराम जन्मोत्सव पर हुआ राज्य स्तरीय समारोह
अधर्म के खिलाफ जंग के ध्वज वाहक हैं भगवान परशुराम: सैनी
चंडीगढ़, 27 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने भीतर छुपे हुए परशुराम को पहचानें. अपने अंदर के साहस, ज्ञान और सेवा के भाव को जागृत करें, क्योंकि विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए ऐसे भाव और आदर्शों की आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री सैनी रविवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा के सांसद कार्तिकेय शर्मा, सुरेंद्र नागर,रेखा शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री सैनी ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन न केवल हमारे लिए सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से एक विशेष पर्व है, बल्कि यह भारत की उस महान सनातन परंपरा का भी प्रतीक है, जो समय-समय पर अधर्म का नाश करके धर्म की पुन: स्थापना करती रही है. भगवान परशुराम अधर्म के खिलाफ़ इसी जंग के ध्वज वाहक हैं.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने शिक्षा के साथ शस्त्र विद्या में भी राष्ट्र को समृद्ध किया है, उसी प्रकार आज हमें भी आधुनिक ज्ञान और तकनीक के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक शक्ति को भी सशक्त करना होगा. हमारी परंपराएं, हमारी भाषा, हमारी संस्कृति ये सब हमारी आत्मा है. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की शिक्षाओं और आदर्शों से नई पीढिय़ों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने कैथल में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम से रखा है. भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राजपत्रित अवकाश का प्रावधान किया है. सरकार ने गांव पहरावर में गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को पट्टे पर जमीन दी है.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को जोडऩे का काम किया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाला समाज है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा,पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, खिलाड़ी योगेश्वर दत्त सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
नायब सिंह सैनी हरियाणा वासियों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे:बृजेश पाठक
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश के लोगों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब-जब अधर्म करने वाली शक्तियों ने अपना सिर उठाया और अनाचार बढ़ा, तब-तब भगवान परशुराम ने फरसा उठाकर उनका संहार किया.
—————
शर्मा
You may also like
प्रयागराज को मिलेगी जाम से मुक्ति! शास्त्री पुल के पास गंगा पर बनेगा नया 4-लेन पुल, 850 करोड़ का प्रोजेक्ट
निवेश मांग से सोने की खपत में हिस्सेदारी बढ़ेगी
iQOO Z10x 5G Review: A Reliable All-Rounder in the Budget Segment
सामंथा के एक प्रशंसक ने आंध्र प्रदेश में उनका मंदिर बनवाया
एक को छोड़कर सभी पाक नागरिकों को यूपी से वापस भेजा गया: सरकार