हमीरपुर,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर के निकट नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात ढाबे पर खाना खाने गए दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या आठ निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापति (28) अपने साथी बांकी निवासी ज्ञानेंद्र दीक्षित (25) के साथ बिना हेलमेट लगाए बाइक से शनिवार की रात करीब 12 बजे नरायनपुर के पास संचालित प्रेम इलायची ढाबा में खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन ढाबा बंद होने से वह बाइक को वापस मोड़ने लगे। तभी अज्ञात वाहन इन्हें रौंदता हुआ निकल गया, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। जितेंद्र कुमार कस्बे के मैथिलीशरण मार्ग में संचालित पप्पू कॉस्मेटिक की दुकान में काम करता था, जबकि ज्ञानेंद्र संजय कपड़े की दुकान में । अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने रविवार को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस